
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा-में 500 करोड़ रुपये देंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में
कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो रहा है। इसी तरह मुकेश अंबानी की आरआईएल ने सरकार की मदद करने के लिए अपने सभी कंपनी रिलायंस रिटेल, जियो और रिलायंस फाउंडेशन के साथ एक मेगा प्लान लॉन्च करने वाली हैं जिससे कोरोना को जल्द से जल्द हराया जा सके। इस क्रम में रिलायंस ने कई जरूरी फैसले लिए हैं जिससे वो सरकार की इस महामारी से लड़ने में मदद कर सकेंगे। आइए जानते हैं की रिलायंस कोरोना को हराने के लिए कौन-कौन से कदम उठा रहा हैं।500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. RIL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये के अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.
कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि अगर इस संकट के कारण उसका काम रूकता है तो भी वह स्थायी और ठेका पर काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी। बयान के अनुसार कंपनी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को ले जाने वाले आपातकालीन वाहनों को मुफ्त में ईंधन उपलब्ध कराएगी। वहीं रिलायंस फाउंडेशन उन लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराएगी जिनकी इस महामारी के कारण आजीविका प्रभावित हुई है।सिर्फ रिलायंस फाउंडेशन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इसके लिए सरकार की मदद की है. अमिताभ बच्चन की तरफ से 51 लाख रुपये की सहायता राशि राहत कोष में डाली गई है. देवेंद्र फडणवीस की ओर से कई ऐसे ही फंड देने वालों की तस्वीरें और जानकारी ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई हैं.