
आ गया वापस बजाज चेतक फिर इस अवतार में लॉन्च हुआ देखिए कैसा है लुक
आज अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को लॉन्च किया है.इस स्कूटर को बजाज ने अर्बनाइट सब ब्रांड के तहत लॉन्च किया है. इस बार बजाज चेतक में सेफ्टी के लिहाज से इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ लॉन्च किया गया है. स्कूटर में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जिसमें बैटरी रेंज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी मिलेगी. स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन के लिए यह इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा.बजाज चेतक के नए री-लोडेड इलेक्ट्रिक वर्जन पर मध्यवर्गीय परिवारों का हमारा बजाज की श्रेणी तक तक पहुंच पाएगा जब तक इसकी कीमत वतर्मान में प्रचलित होंडा, सुजकी और टीवीएस की स्कूटी के आसपास नहीं आ जाती है, जिनकी मार्केट में मौजूदा कीमत अभी 50 हजार से 60 हजार रुपए के आसपास है।
नए चेतक के फ्रंट में सिंगल-साइडेड ड्यूबलर सस्पेंशन का
इस्तेमाल हुआ है। जबकि, पीछे मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। स्कूटर के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रम ब्रेक की फिटिंग की गई है। नए चेतक में 12 इंच के व्हील्स लगाए गए हैं। कुल मिलाकर नए स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी पुराने से पूरी तरह अलग और अत्याधुनिक है। नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रेंज रखी गई है। ईको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज होगी। इसके बाद बैट्री फिर से चार्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी। गौरतलब है वर्ष 1972 में बजाज ऑटो कंपनी ने भारत में बजाज स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू किया था और लांचिग के बाद से ही बजाज चेतक मध्यवर्गीय परिवारों की पहचान बन गई। यूं ही बजाज चेतक के साथ कंपनी ने हमारा बजाज टैग नहीं जोड़ दिया था। बजाज चेतक का नाम चित्तौड़ महाराजा महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था, जो मूल रूप से इतालवी स्कूटर मैन्यूफैक्चिरिंग कंपनी वेस्पा स्प्रिंट पर आधारित थी।