
हिमाचल में सस्ती होगी शराब, रात 2 बजे तक खुले रहेंगे बार शर्म करो जय राम सरकार
आये दिन हिमाचल मै चिट्टा की बरदाते बढ़ रही हैं सरकार इस के रोकने कि बजाए हिमाचल मे शराब के सस्ता और ढेर रात चालू रखने का परबन्द कर रहीं है हिमाचल के लोगो को नशे मै दकेल कर अपना राजस्ब के बढ़ाना चाहती है और अपनी नाकमी को छुपाना चाहती है लोगो ने भाजपा सरकार को जिस उम्मीद से बहुमत दिया था उस सरकार से लोगो को यह उम्मीद नहीं थी कर्ज के बोझ तले डूब रही हिमाचल प्रदेश सरकार अब शराब के जरिये अपनी नैया पार लगाएगी. सरकार ने नई लीकर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है, जिसके जरिये एक साल में 215 करोड़ अतिरिक्त की कमाई होगी. दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसमें वर्ष 2020-21 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. इससे सरकार 2020-21 में 1840 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाएगी. वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले इस बार की लीकर पॉलिसी में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, जो 215 करोड़ रुपए अधिक है. रिटेल लाइसेंसी शेष कोटा पसंद के आपूर्तिकर्ता से ले सकते हैं। रिटेल लाइसेंस धारकों से संपत्ति के कागजात संपत्ति की सिक्योरिटी के स्थान पर सुरक्षा के तौर पर एफडीआर या बैंक गारंटी लेने का प्रावधान है। अगले वित्त वर्ष से राज्य में आयातित शराब की आपूर्ति राज्य में स्थित पब्लिक कस्टम बांउडेड गोदाम से की जाएगी।