
पुलिस फिर बनी भगवान महिला को हुआ लेबर पेन बीच सड़क पर चादर की दीवार खड़ी कर कराई डिलिवरी, देखें Viral Photos,
लॉकडाउन के दौरान देश भर से पुलिस की अलग अलग इमेज सामने आती रही है. कहीं बेहद सख्त तो कहीं बेहद मददगार. अगर आपके मन में खाकी वर्दी वालों के लिए कोई नकारात्मक छवि है तो इस खबर को जरूर देखिए. राजस्थान जोधपुर प्रीति चंद्रा ने कहा, ‘4 मई को, अपने पति के साथ एक महिला प्रसव के लिए बाड़मेर जिले से जोधपुर के रास्ते में थी, जब उनकी कार जोधपुर के अखिल्या सर्कल में टूट गई. उस समय महिला प्रसव पीड़ा में चली गई थी. हालांकि महिला कॉन्स्टेबल तुरंत घटनास्थल पर मौजूद थी. एक डॉक्टर और नर्स को बुलाया गया, मेडिकल स्टाफ के पहुंचने से पहले डिलीवरी पुलिस कांस्टेबलों की मदद से की गई.’उसने आगे कहा कि माँ और बच्चे को बाद में नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया और दोनों स्वस्थ हैं.
Rajasthan: A woman gave birth to a child in a car at Akhilya Circle, Jodhpur on May 4 with the help of Police Constables,after her car broke down while she was being taken to hospital. Dy Commissioner(W) (pic 3) says "They were later shifted to a hospital. Mother&child are fine." pic.twitter.com/ww6L2fYQkV
— ANI (@ANI) May 5, 2020
BY NDTV..