
रामायण’ की वापसी ने रीटेलीकास्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, TRP रेस में सबको पछाड़ा,
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया हुआ है। ऐसे में आम से लेकर खास लोग भी घर में कैद हो गए है। इसी वजह से दूरदर्शन ने बड़ा फैसला लेते हुए 90 के दशक के सुपरहिट धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ को री-रिलीज किया है। दूरदर्शन का ये फैसला उनके लिए शानदार साबित हुआ है। इन धार्मिक टीवी शोज को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और दोनों ही टीवी सीरियल्स को दर्शक पूरे परिवार के साथ बड़े चाव से देख रहे है। टीवी सीरियल ‘रामायण’ को दर्शकों से मिले प्यार के चलते टीवी शो की टीआरपी (TRP) आसमान छूती हुई दिखाई दे रही हैं. रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है. इसका ऐलान खुद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने किया है. शशि शेखर ने सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ देखने वालों को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है. इसी ट्वीट के जरिए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने जानकारी दी है कि इस टीवी शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और ये टीवी शो दूरदर्शन का हाईएस्ट टीआरपी वाला शो बन गया है.उन्होंने आगे यह भी बताया है कि जब से बार्क ने 2015 में रेटिंग शुरू की है, तब से दूरदर्शन के लिए यह एक रिकॉर्ड है। कोरोना से लड़ाई के दौरान भी दूरदर्शन जमकर देखा जा रहा है।
Thrilled to share that the re-telecast of RAMAYAN on @ddnational has garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 ( source: @BARCIndia )
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 2, 2020
From tiktok … aaj bhi wohi scene pic.twitter.com/YSh5YEfDHC
— नंदिता ठाकुर (@nanditathhakur) April 2, 2020