
कांग्रेस ने कहा- नोटबंदी की तरह बिना योजना के हुआ लॉकडाउन,होगा बहुत नुक़सान,
कोरोना लॉकडाउन पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लॉकडाउन किए जाने पर कहा है कि बिना सोचे-समझे और बिना योजना के फैसला लेने से नुकसान सिर्फ मौद्रिक नहीं होता है.कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी की तरह लॉकडाउन से भारत का काफी नुकसान हुआ है.
Over 14 crore have already lost their jobs, millions are expected to in the coming weeks, does the BJP govt have a plan to help them? #1MonthLockdownWithoutPlan pic.twitter.com/5RNpKGnjBl
— Congress (@INCIndia) April 25, 2020
नोटबंदी की तरह लागू किया लॉकडाउन
कांग्रेस ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का फैसला नोटबंदी की तरह बिना कोई योजना बनाए और बगैर सोचे-समझे किया है 14 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. आने वाले हफ्तों में लाखों के नौकरी जाने की आशंका है,
क्या भाजपा सरकार के पास उनकी मदद करने की योजना है?नोटबंदी की तरह लॉकडाउन से भारत का काफी नुकसान हुआ है।
It has been 1 month since the govt announced the nationwide lockdown & in that time hundreds of thousands of migrant workers have lost their jobs & have been forced to endure the most painful of circumstances. #1MonthLockdownWithoutPlan pic.twitter.com/vxqJ9nvWYa
— Congress (@INCIndia) April 25, 2020
कांग्रेस के निशाने पर सरकार
क्या भाजपा सरकार के पास उनकी मदद करने की योजना है? बिना सोचे-समझे और बिना योजना के फैसला लेने से नुकसान सिर्फ मौद्रिक नहीं होता है, इसका कई तरह से असर समाज पर होता है। पूर्व कानून मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत एक नेशनल प्लान बनाया जाए. उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि है सरकार को लॉकडाउन के ऊपर विचार करना चाहिए. सरकार लोगों को लॉकडाउन में और इकोनॉमी को लॉकआउट में नहीं रख सकती है.