
40 दिन की मासूम बच्ची मर कर भी किसी और में रहेगी जिंदा, 14 साल के एक लड़के को नई जिंदगी दी,
(P G I Chandigarh) पी.जी.आई. में 40 दिन की अबाबत कौर संधू के ऑर्गन डोनेट किए गए। यह तब हो पाया है अमृतसर के रहने वाले इस परिवार में 28 अक्तूबर को अबाबत ने जन्म लिया था। 25 नवम्बर को फैमिली बच्चे को पी.जी.आई. ले आई थी लेकिन यहां लाने और इलाज के बावजूद उसकी कंडीशन ठीक नहीं हो पा रही थी। बच्ची को शनिवार को कार्डियक अरैस्ट हो गया था। इसके बाद परिवार ने उसके ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लिया अबाबत की मां सुप्रीत कौर संधू की बदौलत, जिनकी एक हां ने 14 साल के एक लड़के को नई जिंदगी दी। सुप्रीत कौर ने कहा कि हमारा यह फैसला कई लोगों को ऑर्गन डोनेशन के प्रति प्रेरतीत । किसी की एक की मौत दूसरे के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है। पिता सुखबीर ने कहा कि उनकी बेटी की छोटी सी जिंदगी एक मकसद के तहत उनके पास आई थी। जिसमें हमने उसकी मदद की है, ताकि किसी और की तकलीफ कम हो सके परिवार का फैसला जानने के बाद डॉक्टर्स ने वक्त रहते इस ट्रांसप्लांट को पूरा करने में सफलता हासिल की।
#Chandigarh #NationalNews #PunjabUpdate #HimachalNews #PGI #Donatedead #bodyPGI #Hospital