
भारतीय सेना की मेडिकल टीम और पैरामेडिकल स्टाफपहुंची कुवैत, कोरोना नियंत्रण में करेगी मदद,ये है वजह.
इस मै कोई शक नही भारत कोरोना वायरस (coronavirus) से निबटने के लिए भारत न केवल अपने देश में युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर रहा है, बल्कि मित्र देशों को भी हर तरह की मदद भी दे रहा है.नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) से निबटने के लिए भारत न केवल अपने देश में युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर रहा है, बल्कि मित्र देशों को भी हर तरह की मदद भी दे रहा है. भारतीय सेना के 8 मेडिकल ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ को कुवैत में कोरोना से निबटने के लिए मेडिकल तैयारियों के लिए भेजा गया है.नेपाल को भी दवाइयों और कोरोना के इलाज में काम में आने वाले उपकरणों की खेप भेजी गई है. इसके अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को किसी जरूरत के समय तुरंत सहायता देने के लिए सेना की मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है.इन्हें श्रीलंका, बांगलादेश, भूटान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में मदद पहुंचाने के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया है. इससे पहले 13 मार्च से 21 मार्च तक सेना की मेडिकल टीम ने मालदीव में रह कर वहां की सरकार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार होने में मदद दी थी. इस टीम में 5 डॉक्टर, 2 नर्सिंग ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ थे.
#COVID_19 #India-KuwaitCollaboration Indian Rapid Response Team in Kuwait training medical personnel at Jaber Al Ahmed Hospital – #CapacityBuilding@MOS_MEA @DrSJaishankar @MEAIndia pic.twitter.com/dGHGP7YjDX
— India in Kuwait (@indembkwt) April 14, 2020
:-सेना की टीम में 8 मेडिकल ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल
:-कोरोना नियंत्रण के लिए कुवैत ने भारत से सहयोग की इच्छा जताई थी
:-इससे पहले सेना की टीम ने मालदीव के लोगों की मदद की थी