
150 देशों को पछाड़ कर भारत की बेटी ने अमेरिका में दिखाया कमाल बनी सुपर कंडिक्टिंग साइक्लोट्रान वैज्ञानिक
09-Nov-2020 पठानकोट के साथ लगते एक गांव की बेटी ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। डा. रुचि महाजन ने 150 देशों की प्रतिभाओं को पछाड़कर मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में वैैज्ञानिक पद हासिल किया। जो कि हम हम सब के लिए गर्ब कि बात है मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी की डाक्टर रिसर्च एसोसिएशन नेशनल सुपर कंडिक्टिंग साइक्लोट्रान लेबोट्ररी में वैज्ञानिक बन अमेरिका में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।यूनिवर्सिटी की इस एकमात्र सीट के लिए जनवरी में आनलाइन टेस्ट हुआ था। इसमें 150 देशों के परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इसका रिजल्ट अक्टूबर में आया था और डा. रुचि महाजन ने 150 देशों के परीक्षार्थियों को पछाड़ते हुए इस एकमात्र सीट पर कब्जा जमाया। उनकी इस उपलब्धि पर शंकरी देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमियाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के सदस्यों व स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें गौरव सम्मान से सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर स्टाफ व विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा कर डा. रुचि महाजन का भव्य स्वागत किया। रुचि महाजन ने बताया कि उसने दसवीं व 12वीं की कक्षा डीएवी स्कूल कठुआ से उत्तीर्ण कर राज्य स्तर पर टाप किया। 2009 में सरकारी कालेज चंडीगढ़ से बीएससी, 2012 में एमफिल में टाप कर पंजाब यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट बनी और 2018 में न्यूक्लियर फिजिक्स में पीएचडी की और इसी वर्ष बाबा एटोमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में उन्हें बेस्ट थीसिज का अवार्ड भी मिला। यहीं नहीं, साइंस आफ टेक्नालोजी डिपार्टमेंट आफ इंडिया के जरिए उसने 2017 में मुंबई, 2018 में जापान व फ्रांस के अलावा अन्य कई देशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। थापर यूनिवर्सिटी पटियाला व उड़ीसा में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उसने पहला स्थान हासिल किया।.