
हिमाचल कुल्लू.पैरा कमांडो बालकृष्ण ने 24 साल की उम्र में पाई शहादत मां का सपना रह गया अधूरा,
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की खराहल घाटी के रोहित गांव निवासी 24 वर्षीय पैरा कमांडो बालकृष्ण जम्मू-कश्मीर केरन सेक्टर में सीमा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद कुल्लू में शोक की लहर है. शहीद पैरा कमांडो बालकृष्ण के गांव पुईड में मातम पसरा है. बालकृष्ण की अभी शादी नहीं हुई थी. ऐसे में उनकी माता का बेटी की शादी को लेकर सपना अधूरा रह गया.उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा केरन सेक्टर में आंतकवादी सीमा के अंदर घुसपैठ कर रहे थे. इसी दौरान जब सेना की टुकड़ी और आंतकवादी के बीच मुठभेड़ हुई, उसमें पैरा कमांडो बाल कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया था. आर्मी अस्पताल में घायल बाल कृष्ण का इलाज चल रहा था. यहां सोमवार सुबह घायल बाल कृष्ण ने अंतिम सांस ली ऐसे में भाई के शहीद होने की खबर के बाद केसर सिंह शोक संतप्त हैं. एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने शहीद बालकृष्ण के परिजनों को ढाढस बंधाया है.