
नासा में पहुंचने से एक कदम दूर धर्मशाला अर्णव शर्मा निए किस तरह पहुंचा इस मुकाम पर
अमेरिका की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) पहुंचने से तहसील देहरा के गांव नलेटी का अर्णव शर्मा बस एक कदम दूर है। अर्णव डिस्कवरी चैनल व बायजू एप द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने देशभर के टॉप 60 में स्थान बनाया है। जिसमें हिमाचल के मात्र दो छात्र जूनियर वर्ग में एक व सीनियर वर्ग में एक पहुंच गए हैं। अब मुंबई में डिस्कवरी चैनल के स्टूडियो में 18 मार्च से सेमीफाइनल होंगे, जिसमें नासा जाने का टिकट भी तय होगा। इस दौरान नासा जाने वाले छात्रों को विज्ञान की विभिन्न प्रयोग के बारे में भी जान सकेंगे और उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। डिस्कवरी चैनल तथा बायजु ऐप द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के अंतिम चरण में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला के अर्णव शर्मा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग सीजन-दो में इस साल छह से सात मिलियन विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें अंतिम चरण के लिए देश भर से सिर्फ 60 विद्यार्थियों को ही मुंबई बुलाया गया है। जूनियर वर्ग से तीस तथा सीनियर वर्ग से तीस विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित क्विज में भाग लेंगे।डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के अंतिम चरण में सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला में पढ़ाई कर रहे नलेटी के अर्णव शर्मा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर वर्ग से 30 तथा सीनियर वर्ग से भी 30 विद्यार्थी क्विज में भाग लेंगे। इसमें अर्णव शर्मा को टीम कैप्टन के रूप में शिरकत करने का अवसर मिलेगा। सुपरलीग का पहला चरण देशभर में स्कूल स्तर पर आयोजित हुआ था, डिस्कवरी चैनल पर प्रसारण सेमीफाइनल क्विज
डिस्कवरी चैनल स्टूडियो मुंबई में 18 मार्च से आरंभ होंगे। जिनका प्रसारण रिकॉर्डिंग के बाद डिस्कवरी चैनल तथा डिस्कवरी एचडी पर किया जाएगा। स्कवरी स्कूल सुपर लीग में भूगोल, इतिहास, सामान्य ज्ञान, गणित, बौद्धिक क्षमता आदि पर आधारित क्विज होगा, जिसे बालीवुड अवॉर्ड फंक्शंस के प्रसिद्ध एंकर साइरस साहूकार तथा मिनी माथुर होस्ट करेंगे।