
अब लगे बदलने नेपाल के सुर, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात…..
भारत और नेपाल के संबंधों में तल्खी बरकरार है. इस बीच एक बार फिर से पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है. नेपाल ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी यह सुनिश्चित किया कि नेपाल में जरूरी चीजों की आपूर्ति की कमी न हो.वहीं भारत ने भी नेपाल के साथ सीमा विवाद और कोरोना को फैलने से रोकने के सहयोग पर बात की है. विदेशी मंत्रालय की वीकली मीटिंग में भारत से MEA के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘भारत नेपाल के साथ अपनी सभ्यता, सांस्कृतिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को गहराई से महत्व देता है. हाल के कुछ सालों में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी का विस्तार है. जिसके चलते नेपाल की मानवीय, विकास और संपर्क परियोजनाएं में भारत का ध्यान आकर्षित हुआ है.’नेपाल ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने नेपाल को पैरासिटामॉल और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (एचसीक्यू) दवाओं, टेस्टिंग किट और अन्य मेडिकल संबंधी जरूरी चीजों को उलपब्ध कराया. इतना ही नहीं भारत ने विदेशों में फंसे नेपाली नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी कराने में भी मदद की है.