
अच्छी ख़बर देश में कोरोना केस बढ़ने में आई 40 फीसदी की कमी: स्वास्थ्य मंत्रालय,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि टेस्टिंग बढ़ाने के बाद भी देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ने में 40 फीसद की कमी आई है। एक अप्रैल से औसत ग्रोथ फैक्टर 1.2 देखने को मिल रहा है। यह 15 मार्च से 31 सार्च तक औसतन 2.1 था। अब तक कोरोना के 3,19,400 टेस्ट किए गए हैंदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे निपटने की तैयारियों का ताजा हाल बताने के लिए की जाने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय कीस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 1919 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। इनमें एक लाख 73 हजार आइसोलेशन बेड, 21800 आईसीयू बेड हैं। हम हर तरह से अफर्ट कर रहे हैं, अहमदाबाद में भी एक कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल को सिर्फ 5 दिनों में कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है।लेकिन आउटकम रेशियो को देखें तो हमारे 80 फीसदी केस रिकवर हो रहे हैं. 20 फीसदी केस में डेथ रिपोर्ट हुई है. इसे अगर हम दूसरे देशों से कंपेयर करें तो शायद हम कुछ बेहतर कर रहे हैं और हमें इसे और बेहतर करने की जरूरत है.
पिछले 24 घंटे में 1,007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई है।
#WATCH Union Health Ministry press briefing (17th April) https://t.co/kN6caQa1J8
— ANI (@ANI) April 17, 2020