
पंजाब मोहाली राशन के लिए घुमा दिया फोन, पुलिस ने आकर देखा तो घर में 50 किलो आटा, अंडे और दालें मिली जाने पूरी ख़बर ,
पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है पर और कुछ लोगों ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का नज़ाइज फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया है ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोहाली का आया है जहाँ एक ओर कुछ लोगों को एक वक़्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है वहाँ कुछ लोग सरकार द्वारा की जा रही सहायता का नाजायज़ फ़ायदा उठा रहे हैं लॉकडाउन में कुछ लोग सरकारी राशन और अन्य सुविधाओं की मदद लेने के बाद भी प्रशासन को गुमराह करने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार दोपहर सामने आया है। इस दौरान पुलिस ने पूरी होशियारी से पहले उक्त लोगों को राशन दिया। वहीं, जब सिविल ड्रेस में पुलिस राशन लेने आए व्यक्ति के घर पहुंची तो आंखें खुली रह गई। क्योंकि घर में पहले ही चार बोरी में 50 किलो आटा, 6 किलो चीनी, 6 किलो दाल, 72 अंडे, 2 लीटर तेल, चालीस रोटियां और अन्य खाने का सामान पड़ा हुआ था।
प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर किया था फोन
दरअसल, मंगलवार दोपहर को कुंभड़ा से किसी व्यक्ति ने प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया कि उनके यहां राशन नहीं है। जिसके बाद एसडीएम मोहाली जगदीप सहगल ने इस संबंध में गठित टीम को तुरंत मदद का आदेश दिया।
News Credit www.amarujala.com