
एक स्माइल करोड़ों का दिल जीत सकती है, दीवाना हुआ इंडिया, सोशल मीडिया पर छाया जोमैटो का डिलीवरी बॉय जलवा
सोशल मीडिया पर हर तरफ सोनू की स्माइल की चर्चा हो रही है। लोगों को यह वीडियो इतना भाया कि यूजर्स ने सोनू की सैलरी बढ़ाने की फरमाइश कर दी। इंटरनेट यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. सोनू के वीडियो इस कदर वायरल हुए कि जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल की डिस्पले पिक्चर (DP) बदल डाली. जोमैटो ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल की DP में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाई और ट्वीट किया, ‘अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है.’ इस हैंडल के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.स्माइल से सबके दिल पर छा जाने वाले सोनू की मासुमियत को देख जोमैटो ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर उसकी फोटो लगा ली और अब इसकी मुस्कान को देख लेज़ इंडिया ने अपने चिप्स की पैकेट पर इसका फोटो छाप दिया है।
कैसे वायरल हुआ ‘सोनू’
सोनू का वीडियो सबसे पहले TikTok के danishansari81 अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद ये बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर पर तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में डिलीवरी बॉय की स्माइल की सबने खूब तारीफ की, साथ ही ये भी कहा गया कि कम सैलरी में भी वो कितना पॉजिटिव है सोनू के वायरल हो रहे वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ सोनू की क्यूट स्माइल की बात कह रहे हैं तो कुछ यूजर्स जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
— राष्ट्र सेवक (@frankmartynn) February 28, 2020