
सोनू सूद ने दिया मजेदार जवाब जब पति से तंग आकर महिला ने सोनू सूद से मायके जाने के लिए लगाई गुहार,
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर लगातार लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. एक्टर ने अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है वहीं अब इस काम के कारण सोनू सूद की ट्विटर वॉल पर अलग-अलग तरह के लोगों की फरमाइशें आ रही हैं. जिनका जवाब एक्टर काफी मजेदार अंदाज में दे रहे हैं. इन सबके बीच सोनू सूद को ट्विटर पर कुछ अजीबो गरीब मांगों को भी झेलना पड़ रहा है. जिस एक महिला ने सोनू सूद से कुछ ऐसी ही मांग कर डाली, जिस पर उन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया. सुश्रिमा आचार्य नामक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद मैं जनता कर्फ्यू लगने के बाद से लॉकडाउन 4 तक, अपने पति के साथ रह रही हूं. क्या आप उन्हें कहीं भेज सकते हैं या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए, क्योंकि अब मैं उनके साथ और नहीं रह सकती. लोगो इस ट्विट पर काफ़ी प्रतिक्रिया आ रही है. जिनका जवाब एक्टर काफी मजेदार अंदाज में दे रहे हैं.
I have a better plan .. let me send both of you to Goa😂 What say? https://t.co/XbYNFWWflK
— sonu sood (@SonuSood) May 31, 2020
इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे पास इससे भी बेहतर प्लान है… मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं. क्या कहती हैं?’ अब सोनू सूद का यह जवाब काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी सहजता की काफी तारीफ कर रहे हैं.