
लोग हुए भावुक वायरल वीडियो देख बुजुर्ग व्यक्ति ने पानी में धोकर खाई रोटी,
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इसने लोगों को इमोशनल कर दिया है। क्योंकि आपने खाना फेंकते कई लोगों को देखा होगा। लेकिन कभी किसी को रोटी को पानी से धोने के बाद खाते देखा है? अगर नहीं देखा, तो देख लीजिए। शायद इसे देखने के बाद आप खाना बर्बाद ना करें। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि विडियो कब और कहां शूट किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। 20 फरवरी को शेयर किया वीडियो फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि वीडियो कब का और कहां का है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर सचिन कौशिक नामक यूजर
ने 20 फरवरी को शेयर किया था। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ये भूख ही तो है, जो किसी से पेट भरने पर रोटी फिकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दोबारा उठवा के धुलवा लेती है।’ वीडियो को देखने से पता चलता है कि ये किसी रेलवे स्टेशन का है। लोग कर रहे ये अपील वीडियो को जो भी देख रहा है वो यही अपील कर रहा है कि खाने की बर्बादी ना करें। क्योंकि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती है। इसपर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा,
‘निःशब्द, कहना तो बहुत कुछ बस दिल और दिमाग दोनों सुन्न कर दिए वीडियो ने।’ भीष्म नाम के यूजर ने कहा, ‘बेहद दुखद! आपके भाई ने रेस्टोरेंट खोला है दिल्ली में ऐसे लोगों को मैं फ्री खाना दे दूंगा