
40 दिन से पति ने नहीं पी थी शराब, कड़ी धूप और लम्बी कतार की वजह से नहीं लग सकते में, तो पत्नी दुकान से ले गई दारू है ना कमाल,
देश में कोरोना वायरस की वजह से लगाया गया लॉकडाउन अपने तीसरे चरण में है. हालांकि, 4 मई से शुरू तीसरे चरण में सरकार ने कई तरह की छूट दी हैं. इसमें शराब की दुकानों को भी खुलने देने की छूट शामिल है. ऐसे में सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही वहां खरीदारों की लंबी लाइन लग गई. देश के ज्यादातर राज्यों में ऐसी स्थिति देखने को मिली. साथ ही ऐसे कई किस्से सुनने को मिले, जो आपको अटपटे लगे।अमूमन शराब पीकर घर आए पति से पत्नी झगड़ती है। कभी-कभी मामला थाना-चौकी तक पहुंच जाता है। लेकिन सोमवार को 40 दिन बाद खुली शराब की दुकानों पर लाइन से हटकर एक अधेड़ उम्र की महिला ने वाराणसी के सोनारपुर इलाके के अवधगरबी स्थित शराब की दुकान के सामने कतार से हटकर काउंटर से हाफ बोतल खरीदी तो लाइन में लगे लोग दंग रह गएमहिला भी लोगों के चेहरे का भाव पढ़ते हुए बोतल आंचल में छुपाते हुए बोली कि अपने पति के लिए ले जा रही हूं, क्योंकि वो ज्यादा देर तक कड़ी धूप में लाइन में नहीं लग सकते। उन्होंने मुझे भेजते हुए कहा कि महिलाओं को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। महिला ने कहा कि 40 दिनों से पति को शराब नहीं मिली है। उसके पति कतार में खड़े होकर शराब खरीदने की स्थिति में नहीं हैं