माइक्रोमैक्स जल्द भारत में करने वाला है वापसी लोगो का मिल रहा है भारी समर्थन
माइक्रोमैक्स जल्द ही देश में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। गुरुग्राम की यह कंपनी जल्द ही देश में एक नई स्मार्टफोन श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रही है। माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में एक वीडियो साझा किया है।वीडियो में कंपनी के मालिक ने कहा है कि जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया. इसलिए माइक्रोमैक्स आ रहा है वापस लेकर ‘In’ इंडिया के लिए. वीडियो में राहुल शर्मा ने आने वाले स्मार्टफोन के बॉक्स को भी दिखाया है. एक ब्लू रंग के बॉक्स पर In लिखा हुआ है. इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी एक नई In-सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
We're #INForIndia with #INMobiles! What about you? #IndiaKeLiye #BigAnnouncement #MicromaxIsBack #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/eridOF5MdQ
— Micromax India (@Micromax__India) October 16, 2020
प्राप्त जानकारी के मुताबिक माइक्रोमैक्स किफायती फोन (Affordable Phone) बाजार में उतारेगी. इस बाबत कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से बयान जारी किया है. कंपनी जो नए फोन लाने वाली है उनमे एक बजट फोन होगा जबकि एक फोन प्रीमियम सेगमेंट में होगा.
माइक्रोमैक्स के In-सीरीज स्मार्टफोन्स 7000 रुपये से 15000 रुपये के होंगे
कंपनी के आने वाली स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, टिप्स्टर सुमुख राव के मुताबिक, माइक्रोमैक्स की In-सीरीज स्मार्टफोन्स को 7000 रुपये से 15000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोन्स स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आएंगे और नवंबर की शुरुआत में देश में लॉन्च किए जाएंगे.