
हाई अलर्ट COVID-19: हिमाचल से तबलीगी जमात में शामिल हुए 701 लोग, 167 की हुई अभी तक पहचान
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि और हिमाचल के 15 लोगों को क्वारंटीन किए जाने के बाद प्रदेश का चंबा जिला हाई अलर्ट पर है। फरवरी में दर्जन भर लोग जमात में शामिल होने के बाद चंबा लौटे थे। इन सभी की जिला प्रशासन सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद से मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसके अलावा निजामुद्दीन से निकाले गए हिमाचल के 21 जमाती दिल्ली में क्वारंटाइन किए गए हैं। आने वाले दिनों में जमातियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की प्रबल आशंका है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कहना है कि टावर लोकेशन के आधार पर निजामुद्दीन के आसपास हिमाचल के 701 लोग पाए गए हैं। इनमें 363 लोगों की लोकेशन निजामुद्दीन के इर्द-गिर्द दर्ज हुई है।पुलिस के अनुसार, पांवटा में हुए एक जलसे से जुड़े 11 लोगों के खिलाफ शिमला के नेरवा थाने में मामला दर्ज कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. उनकी गाड़ी भी कब्जे में ले ली है. डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सूबे के हर मदरसे में ऐसे लोगों की पड़ताल करें, जो पिछले कुछ दिनों में देश-विदेश से लौटे हैं. किस जिले से कितने लोग दरअसल, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर के अलावा मंडी और शिमला से भी लोग तब्लीगी जमात में गए थे. इनमें से 32 सिरमौर, 10 चंबा, 53 बद्दी, 35 ऊना, 4 मंडी, 23 शिमला और 10 लोग जिला से हैं. इन सभी व्यक्तियों को इनके जिलों में क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि अगर क्वारंटाइन किया गया शख्स बाहर घूमता पाए जाए, तो उसका फोटो खींचकर वाट्सऐप नंबर 94591-00100 पर भेजकर सूचित करें