
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार- योजना पर विदेश मंत्रालय कर रहा काम पर करना होगा यह काम,
कोरोेना वायरस के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लें रही है . मोदी सरकार इन भारतीयों को वापस लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया, राज्य सरकारों और विदेशों में भारतीय मिशन से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन भारतीयों को वापस लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है जो दुनियाभर में जारी लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे हुए हैं और वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं.बीते 24 मार्च से हजारों भारतीय विदेशों में फंसे हैं, खासतौर पर खाड़ी देशों में. उधर, खाड़ी देशों द्वारा अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए भारतीय राजनयिकों पर दबाव डाला जा रहा है.
उन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की वापसी के लिए भारत में विशेष रूप से राजनीतिक मांगें आई हैं खासतौर पर केरल से. इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय राज्य सरकारों और विदेश में स्थित भारतीय मिशन के साथ मिलकर काम कर रहा है और जो भारतीय वापस लौटना चाह रहे हैं उनका पंजीकरण करवा रहा है. कई देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा, लेकिन उड़ान टिकटों के पैस नागरिकों को खुद वहन करने पड़ेंगे.