
हाथ मिलाने से बचें, कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली. चीन से दुनियाभर को जानलेवा कोरोना वायरस मिला है. अकेले चीन में अब तक इस वायरस से 1380 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. अन्य देशों में भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद एहतिहात बरते जा रहे हैं. दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस का कोई केस नहीं सामने आया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतिहातन हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.
#Coronavirus has killed hundreds and infected thousands. Chinese officials are rushing to bıild hospitals in days just to fight the virus. pic.twitter.com/REZJIWmoip
— Evan Kirstel (@evankirstel) February 6, 2020
चीन के वुहान शहर में इस वायरस के सामने आने के बाद भारत में केरल से इसके अब तक तीन मामले सामने आए हैं। अपने स्वास्थ्य परामर्श में दिल्ली सरकार ने लोगों
से अत्यधिक ऐहतियात बरतने, साबुन से हाथ धाने, नाक और मुंह को ढककर कर रखने आदि के बारे में बताया है। इसके अलावा बुखार, जुकाम का सामना करने वाले लोगों
से करीब संपर्क से बचने को कहा गया है। ‘फ्रोजेन मीट से भी परहेज करने को कहा गया है। लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने को कहा गया है । अच्छी नींद लेने और
ज्यादा तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार लेने को कहा गया है। इनफ्लुएंजा जैसी बीमारी का सामना कर रहे लोगों को घरों पर रहने और इस तरह की बीमारी में डॉक्टर से परामर्श करने को कहा गया है ।
दिल्ली सरकारी की एडवाइजरी में क्या है?
1.- दिनभर में अधिक से अधिक पानी पीते रहें. खाने में लिक्विड लेना उचित होगा.
2.- अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और खांसी हुई है, तो उससे दूरी बनाए रखें.
3.- सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे से हाथ न मिलाएं.
4.- जहां तक संभव में मास्क का इस्तेमाल करें
5.- फ्रोजन मीट और ऐसे फूड का इस्तेमाल न करें.
6.- साधारण सा बुखार होने पर भी तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
7.- स्वच्छता का खास ध्यान रखें. अपने हाथों को साबून या सैनिटाइजर से धोएं.
8.- पौष्टिक और ताजा खाना खाएं.
आपको बता दे कि केरल में चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित 2000 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमे से अधिकतर लोगों को स्पेशल वार्ड में रखा गया है. इन लोगों को केरल में 75अलग अलग अस्पतालो में रखा गया है. कोरोना वायरस के लक्षण एक डीएम स्वाइन फ्लू जैसे है. इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. सफल कोरोना वायरस ने सिर्फ़ चीन में हंगामा मचाया था लेकिन अभी अलग अलग देशो में यह बवाल मचा रहा है.