
कोरोना वायरस क्या ‘मीट’ से फैलता है ? अब जान लीजिए क्या है सच
महामारी के दौर में झूठी, मनगढ़त और भ्रामक खबरों का फैलना नई बात नहीं है. फिलहाल इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर बेबुनियाद खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी बीमारी के फैलने से लेकर बचाव के तरीके शेयर किए जा रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है और कैसे इस पर काबू पाया जा सकता है ? अब ज्यादातर लोगों ने मांसाहार त्याग दिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से फैली.लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस मांस खाने की वजह से निकला. इस अफवाह को सच इसलिए भी माना गया क्योंकि लोगों का विश्वास था कि मनुष्यों में कोरोना वायरस चमगादड़ों के जरिए ही आया.क्या ‘मीट’ से ही फैला है कोरोना वायरस? अब जान लीजिए क्या है जवाब है ना.
विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि मांस सुरक्षित है, जब तक कि इसे अच्छी तरह से साफ और ठीक से पकाया नहीं जाता. लेकिन अब प्लांट बेस्ड प्रोटीन की मांग बढ़ रही है. और अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसा क्यों है. मांस से जुड़े भ्रम की वजह से ही इसकी मांग बढ़ रही है.