
कल से शुरू होंगी 200 विशेष ट्रेनें,और यह है लिस्ट जान ले वेटिंग लिस्ट वालों के लिए ये हैं नियम।।
1 जून सोमवार से रेलवे 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. ऐसे में यात्रियों के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं, जिनको उन्हें फॉलो करना होगा. स्टेशन परिसर में केवल कंफर्म या फिर आरएसी टिकट धारकों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वेटिंग टिकट धारकों को स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा.अब तत्काल टिकट की भी बुकिंग करा पायेंगे. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को ही विशेष यात्री ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को 30 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. रेल मंत्रालय ने सभी विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा भी बहाल कर दी. वर्तमान में रेलवे दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों में 30 राजधानी ट्रेन का संचालन कर रहा है पर इन ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग उपलब्ध नहीं थी.इन ट्रेनों में अब सामान की भी बुकिंग कराई जा सकती है. इन ट्रेनों के लिए मोबाइल ऐप, कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.इन 200 नॉन-एसी ट्रेनों के टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन की जा सकेगी. बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in या मोबाइल ऐप IRCTC Rail Connect पर विजिट करना होगा. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है.
हाइलाइट्स
- रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी
- रिजर्व्ड जनरल कोच के लिए सेकंड क्लास की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा
- रिजर्वेशन सेंटर्स या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा
- अडवांस रिजर्वेशन अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी तथा वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और वेटिंग लिस्ट बनेगी
By ZeeNews