
घोर कलयुग सोशल मीडिया स्टार ने पति को तलाक देकर 20 साल के सौतेले बेटे से की शादी,
रूस की सोशल मीडिया स्टार हाल ही मैं ने अपने पति को तलाक देकर 20 साल के सौतेले बेटे से की शादी 35 वर्षीय मरीना बलमशेवा ने 10 साल पहले ही पूर्व पति एलेक्सी ऐरे से शादी की थी और वे पति और सौतेले बेटे के साथ ही रह रहीं थीं. अब मरीना ने ऐरे को तलाक देकर सौतेल बेटे व्लादिमीर से शादी कर ली है. हैरान कर हैं रूस में मरीना की इस शादी को लेकर काफी चर्चाएं भारत मै है रहीं हैं और उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है.मरीना ने कहा कि तलाक के बाद उन्हें 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. मरीना ने बताया है कि वे प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही व्लादिमीर के बच्चे की मां भी बनने जा रही हैं. 35 वर्षीय मरीना बलमशेवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं. उनके 4.2 लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं कि जी बच्चे के साथ वे बीते 10 साल से मां की तरह रहा रहीं थीं उसी के साथ शादी करना गलत उदाहरण पेश कर रहा है. मरीना ने ऐरे से साल 2007 में शादी की थी और उस दौरान व्लादिमीर की उम्र करीब 10 साल थी.
By https://hindi.news18.com/