
चीन ने भारत को दिया धोखा ? सेफ्टी टेस्ट में फेल हुईं जांच किट
नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार तक देश में कुल 12,000 मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच भारत ने चीन से डेढ़ करोड़ पीपीई किट्स का ऑर्डर किया है. हालांकि चीन से आई कुछ किट्स सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं.चीन से 1,70,000 किट्स आई हैं, जिसमें 50,000 किट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं. शख्स ने बताया कि 30,000 और 10,000 किट्स के दो छोटे कंसाइनमेंट्स भी आईं जो टेस्ट में फेल हो गई हैं. ये किट्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन लेबोरेट्री ग्वालियर में टेस्ट की गईं.
चीन से ही लिए सभी सूट
रिपोर्ट के अनुसार, एक ओर सरकारी अधिकारियों ने कहा कि वे केवल CE/FDAcertified PPE किट खरीद रहे हैं. दान के रूप में प्राप्त कुछ किट्स गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे और उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है. वहीं इस मामले से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि एफडीए/सीई- स्वीकृत को भारत में गुणवत्ता परीक्षण पास करना होगा.
News source https://hindi.news18.com