
यह केवल हमारे पूर्वज ही थे जो अपने कारनामों से दुनियाँ को हैरान कर दिया करते थे ।(वेतुवन कोइल, तमिलनाडु) हिन्दू मंदिर देखे तस्बीरें,
हमारे देश में बहुत ऐतिहासिक धरोहर रही हैं पर सरकारों और वक़्त की अनदेखी के कारण हम लोग इन अदभुत और प्रभावशाली इतिहासिक कलाओं (पुरानी सभ्यताओं)से दूर किया गया किया गयाआज हम आपको लेके चलते हैं दक्षिण भारत के वेतुवन कोइल, तमिलनाडु यहाँ ये मंदिर अपने आप में ही विशेष प्रतिभा दिखाता है
कलुगुमलाई में वेटुवन कोइल का सुंदर अधूरा मंदिर हिन्दू भगवान शिव को समर्पित है। यह माना जाता है कि 8 के दौरान एक अधूरा मंदिर बनाया गया था। पहाड़ काटकर बनने वाले मंदिरो में कैलाश मंदिर अकेला नहीं है, मगर दुख की बात है कि हमारे इतिहासकारों ने कैलाश मंदिर की तरह इस मंदिर के साथ भी न्याय नहीं किया ।यह तमिलनाडु के कलुगुमलाई में भगवान शिव को समर्पित हिन्दू मंदिर है।किवदंती के अनुसार एक पिता-पुत्र में सबसे अच्छी नक्काशी करने का प्रतिद्वंद हुआ, पुत्र ने पहाड़ी के निचले हिस्से में काम करना शुरू किया और इसे पूरा कर पाने के योग्य भी था जबकि पिता ने पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर काम करना शुरू किया मगर उसे अपना कार्य पूरा होते नहीं दिखा जिसके परिणाम स्वरूप गुस्से में आकर पिता ने पुत्र की हत्या कर दी और मंदिर सदैव के लिए अधूरा रह गया ।
मंदिर देखे तस्बीरें देखे
अगर आप को हमारा यह लेख पसन्द आया हो तो अपने मित्रों और परिवार वालों की साथ साँजा करे आभार आप का…