
अब इन स्मार्टफोन के यूज़र्स को भी मिली खास सुविधा, बिना नेटवर्क किसी को भी करें Voice और Video कॉल.
जहाँ एक और दुनिया में कॅरोना महामारी फैली हुई है वहीं दूसरी ओर दिन भ दिन नई टेक्नोलॉजियों का आविष्कार हो रहा है कि चाइना की कंपनी हुवावे (Huawei ने अपने ग्राहकों को बिना नेटवर्क पर भी कॉल करने की सुविधा प्रदान कि है जब कभी आपके मोबाइल पर नेटवर्क ना हो तब भी आप कॉल कर सकते हैं वो भी ऑडियो और वीडियो इसके ज़रिए नेटवर्क के मुद्दे को लेकर यूज़र्स का कम्युनिकेशन घर या वर्कप्लेस पर बाधित नहीं होगा. यूज़र वाई-फाई (Wifi) सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पर कनेक्शन उपलब्ध होने पर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल कर वॉइस कॉल या वीडियो कॉल करने में सक्षम रहेंगे. खास बात ये है कि सेल्यूलर नेटवर्क की अनुपलब्धता और एयरप्लेन मोड में भी यूज़र्स वाईफाई कॉल कर पाएंगे. भारत में हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जब भी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की बात आती है, हुवावे एक ग्लोबल लीडर बनकर सामने आता है.इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास प्रीमियम स्मार्टफोन हो। इसके बाद फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप वाईफाई के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। बता दें कि WiFi Calling Service का इस्तेमाल उस वक्त करते हैं जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा होता है, तो इसकी मदद कॉल रिसीव कर सकते हैं और कॉल लगा भी सकते हैं।
BY https://hindi.news18.com/