
WHO ने ‘लॉकडाउन’ करने वाले देशों को चेताया जानिए क्या है खतरा पूरी जाने ख़बर,
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर दुनियाभर में तेजी से अपना पांव पसार रहा है जो की चिन्ताजनक जनक है, इस को रोकने लिए हर देश हर संभव कोशिश कर रहे हैं चिंता की बात यह है इसका असर कम नहीं हो रहा है दिन ब दिन नए मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है और ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए कई देश अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ज्यादातर देशों में प्रदेश और शहरों को लॉकडाउन करके कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण कर रहे हैं,WHO) ने एक बार फिर चेताया है. संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी करने से यह संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है. डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही हैं.भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 18,000 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1,336 मामले सामने आए हैं जबकि 47 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी है. फिलहाल भारत में कोरोना के 18,601 मामले हैं.गेब्रियेसस ने कहा, “हम उन सभी देशों से कहना चाहते हैं, जिन्होंने तथाकथित लॉकडाउन तरीके को अपनाया है; वह इस वायरस पर हमला करने के लिए इस समय का उपयोग करें. आपने इस मौके की दूसरी विंडो बनाई है, सवाल यह है कि आप इसका उपयोग कैसे करेंगे,उन्होंने कहा, ”लोगों को घर पर रहने के लिए कहना और उनकी आवाजाही को बंद कर देने से वक्त हासिल होगा, जिससे हेल्थ सिस्टम पर दबाव घटेगा लेकिन अपने आप में इससे महामारी खत्म नहीं होगी.
To slow the spread of #COVID19, many countries introduced "lockdown" measures. But on their own, these measures will not extinguish epidemics. We call on all countries to use this time to attack the #coronavirus.
You've created a 2nd window of opportunity. pic.twitter.com/jupcsdYnWm— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) March 25, 2020