
हंदवाड़ा में कश्मीरी परिवार को बचाते हुए शहीद हुए पांच जवान,दो आतंकी ढेर,
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत चार लोग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हुए हैं. शहीद होने वालों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं. वहीं, इस एनकाउंटर में दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है. पांचों जवानों ने जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर आतंकियों के कब्जे से परिवार को छुड़ाया और खुद शहीद हो गए, उसे देखकर हर कोई उनके साहस और पराक्रम को सलाम कर रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं आतंकी मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं दिल से उस परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया.
The loss of our soldiers and security personnel in Handwara(J&K) is deeply disturbing and painful. They showed exemplary courage in their fight against the terrorists and made supreme sacrifice while serving the country. We will never forget their bravery and sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.यह मुठभेड़ शनिवार शाम से चल रही थी। देर रात मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान लापता हो गए थे। इनका टीम से संपर्क कट गया था। आपको बता दें कि कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के 20 घंटे बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इससे पहले करीब दो बार आतंकी जंगल क्षेत्र की ओर भाग खड़े हुए थे।
After a long anxious night, we have this heart-rending news about martyrdom of our brave-hearts.
COLONEL ASHUTOSH SHARMA
21 RR,
MAJOR ANUJ SOOD
21 RR,
NAIK RAJESH
21 RR,
LANCE NAIK DINESH
21 RR,
SUB INSPECTOR SHAKEEL QAZI
J&K POLICE#Handwara_Encounter pic.twitter.com/CpmrZBlbAY— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) May 3, 2020